बहराइच 14 दिसम्बर। वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि पेंशन निदेशालय, उ.प्र. की ओर से राष्ट्रीय पेंशन योजना से आच्छादित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवंटित प्रान खातों में अपूर्ण विवरण यथा मोबाइल नम्बर, नामांकन, बैंक विवरण, ई-मेल एवं पैन नम्बर इत्यादि से सम्बन्धित विवरण पूर्ण कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। श्री प्रजापति ने जिले के आहरण वितरण अधिकारियों से अपेक्षा की है कि अपने विभाग से सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रान खातों में यथाशीघ्र वांछित विवरण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
एसटीओ श्री प्रजापति ने जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि अपने स्तर पर लम्बित पेंशन प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण कराने तथा विभाग से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारियों को भी उनके स्तर पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान करने के साथ-साथ लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति की सूचना पेंशन निदेशालय उ.प्र. तथा अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






