बहराइच 15 दिसम्बर। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बहराइच हेतु नामित कार्यदायी संस्था पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड द्वारा संचालित परियोजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तरीय समितियों को क्रियाशील करते हुए प्रत्येक सप्ताह समिति की बैठक कर ब्लाक अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं की भौतिक प्रगति, गुणवत्ता की गहन समीक्षा की जाए। विगत बैठक के दौरान दिये गये निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित न कराये जाने पर जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं के कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के लिए परियोजनावार स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करायी जाय।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया जल जीवन मिशन अन्तर्गत कराएं गए कार्यों से क्षतिग्रस्त हुई सार्वजनिक परिसम्पत्तियों का ग्रामवार अनिवार्य रूप से मरम्मत भी कराया जाय ताकि ग्रामवासियों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूर्ण परियोजनाओं का जनप्रतिनिधियों से भी निरीक्षण कराया जाए। बैठक के दौरान कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए कि आनगोईंग परियोजनों को मानव संसाधन बढ़ाकर समय से पूर्ण कराया जाए तथा पूर्ण परियोजनाओं के सापेक्ष ग्रामवासियों को कनेक्शन प्रदान करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये मैनपावर बढ़ाकर परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराये। विशेषकर कनेक्शन कार्य के लिए मैनपावर बढ़ाया जाय ताकि समय से पूर्ण परियोजनाओं का शत प्रतिशत कनेक्शन सुनिश्चित कराया जा सके। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करायी जाय। कनेक्शन की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के लिए पलम्बर्स को ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाए।
डीएम ने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं हेतु भूमि से सम्बन्धित कोई समस्या है तो उसके समाधान के लिए एसडीएम व बीडीओ से समन्वय स्थापित कर शीघ्र से भूमि प्राप्त कर परियोजनाओं को क्रियान्वित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अनारम्भ परियोजनाओं को शीघ्र ही आरम्भ कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अवशेष परियोजनाओं का डीपीआर प्रत्येक दशा में इस माह तक अवश्य उपलब्ध करा दी जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश तिवारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






