बहराइच 16 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2022 में नियुक्त निर्वाचन कार्मिकों के लिए मौसमी बीमारियों से बचाव सम्बन्धी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं। आयोग की ओर से सुझाव प्राप्त हुए है कि निर्वाचन कार्मिकों को मौसमी बीमारियों के लक्षण, उनकी औषधि तथा प्रयोग की विधि से अवगत कराने के साथ-साथ उन्हें आवश्यकतानुसार बीमारियों से बचाव सम्बन्धी औषधियों के पैकेट भी उपलब्ध कराए जाएं। आयोग द्वारा यह भी सुझाव दिया गया है कि सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के वाहनों में भी समुचित मात्रा में आवश्यक दवाएं तथा फर्स्ट-एड किट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह को निर्देश दिया है कि सक्षम चिकित्सकों का दल गठित कर दें जो विभिन्न तिथियों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारियों व निर्वाचन कार्मिकों मौसमी बीमारियों के लक्षण, रोकथाम एवं औषधियों के प्रयोग के बारे में जानकारी प्रदान की जा सके। डीएम डॉ. चन्द्र ने सीएमओ को निर्देश दिया है कि निर्वाचन में मतदान व मतगणना के के साथ-साथ जिला व तहसील स्तरों पर स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, समस्त नगर निकायों में चिकित्साधिकारियों की टीम आवश्यक संसाधनों तथा एम्बुलेंस के साथ उपलब्ध रहेंगे जिससे निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






