बहराइच 16 दिसम्बर। भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, जन स्वास्थ्य से सम्बन्धित योजनाओं एवं कार्यक्रमों, जल जीवन मिशन अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं, रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति, जिले में संचालित गोआश्रय स्थल की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में समन्वय तथा सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट स्थित विश्राम कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल व अन्य के साथ बैठक कर आवश्यक विचार विमर्श किया।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों की ओर सुझाव प्राप्त हुआ कि सभी आनगोईंग प्रोजेक्ट्स को शासन की मंशानुरूप निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाय। जनप्रतिनिधियों ने यह भी सुझाव दिया कि शरद ऋतु को मद्देनज़र रखते हुए गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशो के चारा, पानी, भूसा, बिछावन, उपचार इत्यादि के माकूल प्रबन्ध किए जाए। जनप्रतिनिधियों की ओर से यह भी सुझाव प्राप्त हुआ कि चिकित्सालयों में जन सामान्य को शासन द्वारा अनुमन्य सभी चिकित्सकीय सेवाएं एवं सुविधाएं मानक के अनुसार उपलब्ध कराई जाए। डीएम डॉ. चन्द्र ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त सुझावों एवं दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






