रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुक़दमे में काफी समय से फरार चल रहे एक अभियुक्त को चरदा जमोग के पास स्थित चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि मेरे नेतृत्व में वृहस्पतिवार को थाने की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 444/2022 धारा 323,506,307,114 भादवि में वांछित अभियुक्त बेचन लाल वर्मा पुत्र स्व0 करतारी लाल निवासी पुजारीगांव दा0लखैहिया थाना रूपईडीहा को सुबह 9.30 बजे चरदा जमोग के निकट बरवालिया चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह, राकेश कुमार,हे0का0 अवधेश यादव आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






