बहराइच 22 दिसम्बर। भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व. चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस 23 दिसम्बर 2022 को ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जनपद एवं ब्लाक स्तर पर किसान सम्मान दिवस आयोजित किया जायेगा। जनपद स्तर पर 23 दिसम्बर 2022 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होने वाले किसान दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी तथा कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कृषि, सहकारिता, पशुपालन, रेशम, उद्यान, मत्स्य पालन, गन्ना एवं दुग्ध विकास विभाग द्वारा सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र नेे बताया कि ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के अवसर पर जनपद व विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सर्वाेच्च उत्पादकता प्राप्त करने वाले कृषकों को सम्मानित भी किया जायेगा। डीएम डॉ. चन्द्र ने कृषि एवं एलायड विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विभागीय प्रदर्शनी स्टाल लगाकर मौजूद किसानों को योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






