बहराइच 22 दिसम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जनपद में विभिन्न क्रय एजेन्सियों के माध्यम से संचालित धान क्रय केन्द्रों द्वारा क्रय किये जा रहे धान की समीक्षा हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज ने निर्देश दिया कि अभी तक धान खरीद की जो प्रगति है उसे प्रत्येक दशा में बनाया रखा जाय। किसी भी दशा में धान खरीद की प्रगति प्रभावित न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि धान क्रय केन्द्रों पर किसी भी दशा में धान डम्प न होने पाये। मिलों को धान की डिलवरी शीघ्रता से कराते रहे। साथ ही धान खरीद के सापेक्ष किसानों का भुगतान भी समय से कराये। धान खरीद में लापरवाही व उदासीनता बरतने वाले धान क्रय केन्द्रों के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का खाद विपरण अधिकारी को निर्देश दिये गये।
एडीएम श्री मनोज ने मिलर्स को निर्देश दिया कि तेजी के साथ कस्टम मिल राइस (सीएमआर) का सम्प्रदान तेजी से कराये। इस सम्बंध में भारतीय खाद निगम को निर्देश दिया गया कि सीएमआर को तत्काल आनलाइन स्वीकृति प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। इस अवसर पर खाद विपणन अधिकारी संजीव सिंह, सहायक निबंधक सहकारिता बाबू राम तिवारी, विभिन्न क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, पंजीकृत राइस मिलर्स सहित धान क्रय केन्द्र प्रभारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






