बहराइच 24 दिसम्बर। मिशन 75 लाख ए.आई., पशुपालकों को केसीसी, राष्ट्रीय पशुधन बीमा, ग्लैण्डर्स एवं फारसी रोग की जांच हेतु भेजे गए सीरम जांच के नमूनों, सहभागिता योजना की प्रगति, गोआश्रय स्थलों पर गोवंशों के लिए की गई व्यवस्थाओं व अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन एवं प्रशासन के मंशा अनुरूप विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को धरातल पर क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्याे मे किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरते तथा ठंड की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए सम्बन्धित गौ आश्रय स्थलों का नियमित भ्रमण माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित करानें के साथ-साथ निराश्रित पशुओं के उपचार एवं टीकाकरण की व्यवस्था की जाए।
बैठक में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. महेन्द्र कुमार, डॉ. राम चन्द्र वर्मा, डॉ. बी.एन. त्रिपाठी, डॉ. कुन्दन सिंह, डॉ. हेमन्त कुमार सिंह, डॉ. विश्वनाथ प्रताप, डॉ. ज्ञानेन्द्र किशोर, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. विनोद भार्गव, डॉ. प्रदीप वर्मा, डॉ. प्रवेश मिश्रा, डॉ. अर्चना सचान, डॉ. अनिरूद्ध सिंह, डॉ. यशेन्द्र वर्मा, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. जगेन्द्र कुमार, डॉ. विनोद कुमार, अशोक वर्मा, डॉ. आशीष वर्मा, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. साहित्य भूषण यादव सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






