बहराइच 26 दिसम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी मनोज व मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र के साथ कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार, संयुक्त कार्यालय व गोपन अनुभाग सहित अन्य पटलों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि का जायज़ा लिया। राजस्व अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान अधिक संख्या में आवेदन लम्बित पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि अभियान संचालित कर पेन्डेंसी को शून्य किया जाए। विभिन्न पटलें के निरीक्षण के दौरान डीएम ने नजारत अनुभाग को निर्देश दिया कि टूटे-फूटे फर्नीचर की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराकर उन्हें उपयोग में लाया जाए अन्यथा निष्प्रयोज्य सामग्री का नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित कराएं। डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा पटल सहायकों को यह भी निर्देश दिया गया कि अभिलेखों का सुव्यवस्थित रखाव करें तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






