रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोकुलपुर गांव में शनिवार की शाम लगभग 6 बजे एक तेज रफ्तार जैलो कार ने आग ताप रहे 5 लोगों को रौद डाला। जिससे 3 महिलाएं शामिल हैं। सभी को रुपईडीहा एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। यहां के डाक्टरों ने पती- पत्नी की हालत गम्भीर देखते हुए दोनों को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। जहां महिला की हालत नाज़ुक बनी हुई है। घटना के बाद कार चालक ग्रामीणों को चकमा देकर गाड़ी लेकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम लगभग 6 बजे गोकुलपुर गांव में दाताराम यादव के घर के निकट शालिक राम यादव 48 वर्ष उनकी पत्नी नीलम यादव 42 वर्ष, प्रेम कुमारी पासवान 35 वर्ष पत्नी आशा राम पासवान,बूदा देवी विश्वकर्मा 40 पत्नी परघट विश्वकर्मा रंगी लाल सोनकर 40 वर्ष पुत्र अन्नू सोनकर आदि लोगों कौरा लगाकर सड़क के किनारे आग ताप रहे थे। उसी समय एक गैस एजेंसी के दो लोगों पहुंच गए और यह लोग इन ग्रामीणों को बताने लगे कि जिन लोगों का गैंस सिलेंडर का 5 वर्ष हो गए हैं वह लोग अपना अपना बीमा करवा लें। इन लोगों की बातों में आकर कई लोगों ने 200 रुपये देकर बीमा भी कराया। इसी दौरान रुपईडीहा की ओर से एक तेज रफ्तार जैलो कार ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे 5 लोग गंभीर रूप घायल हो गये। जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं। अन्य कई ग्रामीण को हल्की चोटे आई है कुछ लोग तो बाल बाल बच गये। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे बीडीसी सब्बीर अहमद व गांव वालों की मदद से आनन फानन में घायलों को रुपईडीहा के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां नीलम यादव व उसके पति शालिक राम यादव की हालत नाज़ुक देखते हुए वहां के डाक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया। बताया जाता है कि उस जैलो कार संख्या यूपी 14 सी टी 2125 को पेशकार वर्मा निवासी साईगांव चलाकर सीख रहा है। लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर ही गाड़ी सहित पेशकार वर्मा उसके लड़का लवकुश वर्मा व एक अन्य व्यक्ति सवार थे। जिनको ग्रामीणों ने रोक लियाऔर कहा कि जो घायल हुए हैं उनका इलाज करायो सभी घयलो को गोकुलपुर गांव मेला स्थल पर स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर पर ले गये जहां घयलो को नीचे उतार कर मेडिकल स्टोर पर ले जाने लगे वैसे ही मौका पाकर पेशकार का लड़का लवकुश वर्मा घायलों को छोड़ कर जैलो कार लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने पेशकार वर्मा को रोक लिया और पुलिस को फोन किया सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर पेशकार वर्मा को थाने ले गई। ग्रामीणों ने जब देखा कि पुलिस घटना करने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है न ही दुर्घटना करने वाली कार को ही बरामद किया है तो गोकुलपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने नथुनिया चौराहा पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई और इन ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जैसा आप लोग कहेंगे वैसी कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन पर ग्रामीण वापस लौट गये। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने उक्त कार को नहीं पकड़ सकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






