बहराइच 27 दिसम्बर। कड़ाके की ठन्ड में निर्धन, असहाय व निराश्रितों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से जनतादर्शन में पहुॅचे 04 फरियादियों को सर्वप्रथम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कम्बल ओढ़ाया फिर उनकी समस्याओं की सुनवाई की। डीएम के जनता दर्शन में महाराजगंज महसी निवासी बाउर, ईंटहा निवासिनी निर्मला देवी, ग्राम सधुवापुर नि. रामरानी तिवारी व मोहल्ला बख्शीपुरा नि. बनवारी को डीएम ने कम्बल ओढ़ाया फिर उनकी समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियो को समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर पूजा यादव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






