रिपोर्ट : फिरोज खान पठान
जौनपुर/जफराबाद नगर पंचायत से इमलोपांडे पट्टी होते हुए धर्मापुर को जानें वाले संपर्क मार्ग की हालत हुई खस्ता हाल, जहाँ राहगीरों का चलना दुश्वार है, जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा सभी जनपदों के आलाधिकारियों को गड्ढा मुक्त सड़क के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं जहाँ 10 साल बीतने के बाद भी आज तक जफराबाद धर्मापुर संपर्क मार्ग गड्डा मुक्त नहीं हो पाया। बता दें कि जफराबाद पूर्व विधायक रहे डॉक्टर हरेंद्र सिंह से भी क्षेत्रीय लोगों गड्डा मुक्त सड़क बनाने के लिए कहा था जो चुनावी मुद्दा भी यही था लेकिन 5 साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी वह सड़क आखिरकार नहीं बनी, और उसके बाद जगदीश नारायण राय भी विधानसभा जफराबाद से विधायक चुने गए, उनका भी आना जाना विधानसभा जफराबाद में होता है लेकिन खस्ता हाल सड़क की कोई सुध नही लेता है। क्षेत्रीय लोगों ने इस सड़क के लिए कई बार विधायक के दरवाज़ा भी खटखटा है लेकिन कुल मिलाकर मामला ढाक के तीन पात ही साबित हुआ। अब देखना यह है कि यह सड़क की सुधि कौन लेता है इस संपर्क मार्ग से भारी संख्या में लोगों को गौराबादशाहपुर होते हुए आजमगढ़ को जानें में आसानीझ होती है, लेकिन सड़क खराब होने के कारण कोई भी इस रास्ते पर नहीं जाना चाहता। यह संपर्क मार्ग इमलो, पांडे पट्टी, धर्मापुर, पिंडरा गांव, समापुर, जफराबाद आदि कई गांवों को यह सड़क जोड़ती है लेकिन इसकी सुधि लेने वाला अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं दिखाई दे रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






