श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356 वे पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष मेंनगर कीर्तन(शोभा यात्रा) शनिवार 1 जनवरी 2023 को मड़ियाहूं में दशमेश पिता सरबंसदानी, खालसा पंथ के जनक चाहे शहंशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 556 व प्रकाश गुरु पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा वाराणसी रोड मड़ियाहूं में मनाया गयाl
बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युगो युगो अटल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी छत्रछाया में नगर कीर्तन स्वामी विवेकानंद स्कूल से दोपहर 2:00 दिनमैं प्रारंभ होकर गुरु नानक साहिब मिश्राना मोहल्ला, कोतवाली शहीद सरदार भगत सिंह तिराहा, डाकबंगला होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा वाराणसी रोड पर साइन 7:00 बजे पहुंचाl
उक्त अवसर पर श्री गुरु हरि गोविंद सिंह जी महाराज खालसा गतका दल मिर्जापुर, रागी जत्था ज्ञानी नरेंद्र सिंह जी गुरूबाग वाराणसी सहित् समूह संगत मड़ियाहूं व जौनपुर जनपद के अलावा अन्य जनपद के सिख समुदाय के लोग मौजूद रहेl
क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं ओम नारायण सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र देव पांडे, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल राम मिलन सिंह, प्रमोद कुमार सिंह दीवान, संतराम यादव, राम मिलन सिंह, राहुल मौर्य, कमलेश तिवारी सहित तमाम पुलिस बल के जवान शांति व्यवस्था के मद्देनजर पूरे नगर में चक्रमण करते रहे ,जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाएl
उक्त पावन अवसर पर गुरु घर हाजिरी भरकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त कर लंगर प्रसाद ग्रहण किएl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






