जौनपुर जिले के सहायक श्रम आयुक्त गौतम गिरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 की धारा 8(2) में दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के अन्तर्गत साप्ताहिक बन्दी का प्राविधान है तथा उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली, 1963 के नियम 6 के अन्तर्गत जनपद जौनपुर के विभिन्न एरिया व नगर पालिकाओं, नोटिफाईड क्षेत्रों में वर्ष 2023 में साप्ताहिक बन्दी का दिन घोषित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि नगर पालिका जौनपुर में साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार, शक्ति चालित प्रतिष्ठान में बन्दी का दिन बृहस्पतिवार, तहसील मड़ियाहूँ में साप्ताहिक बन्दी का दिन बृहस्पतिवार, शक्ति चालित प्रतिष्ठान में बन्दी का दिन बृहस्पतिवार, तहसील केराकत में साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार, शक्ति चालित प्रतिष्ठान में बन्दी का दिन बृहस्पतिवार, तहसील शाहगंज में साप्ताहिक बन्दी का दिन बृहस्पतिवार, शक्ति चालित प्रतिष्ठान में बन्दी का दिन बृहस्पतिवार, तहसील मछलीशहर में साप्ताहिक बन्दी का दिन शनिवार, शक्ति चालित प्रतिष्ठान में बन्दी का दिन बृहस्पतिवार, कस्बा मुंगराबादशाहपुर में साप्ताहिक बन्दी का दिन मंगलवार, कस्बा जफराबाद में साप्ताहिक बन्दी का दिन सोमवार, कस्बा गौराबादशाहपुर, बदलापुर, चन्दवक में साप्ताहिक बन्दी का दिन बुधवार, कस्बा खेतासराय में साप्ताहिक बन्दी का दिन सोमवार, कस्बा बरईपार में साप्ताहिक बन्दी का दिन शनिवार, कस्बा रामपुर, सुजानगंज में साप्ताहिक बन्दी का दिन बृहस्पतिवार है। बताते चलें कि यदि आप इन दिनों में बाज़ार करने जाते है तो आपको मिलेगा की आपको बड़े ही खेद के साथ सूचित किया जाता है कि आज बाज़ार बंदी का दिन है अतः आप अन्य दिनों में आएं। तो ऐसे में आपका आना जाना नुकसान हो सकता है इसलिए उक्त बातें ध्यान में रखते हुए बाज़ार में जाएं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






