रिपोर्ट : फिरोज खान पठान
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदनपुर गांव में बुधवार की सुबह ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उपरोक्त गांव निवासी बहुत ही गरीब 42 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद वर्मा के पेट और सीने में सुबह नित्य क्रिया के दौरान अचानक तेज दर्द होने लगा। ठंड से शरीर कांपने लगा। आनन-फानन मैं परिवार वाले एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर घर पर लगते ही घर में कोहराम मच गया। वृद्ध माता पियारी देवी, पत्नी अमृता देवी व दो पुत्रों नीरज और अंगद का रो-रोकर बुरा हाल है। अति निर्धन होने की वजह से घर की माली हालत बहुत खराब है वही ग्रामीणों ने शासन एवं जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






