रिपोर्ट : फिरोज खान पठान
मड़ियाहूं, जौनपुर । स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर यंग इंडिया रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो दिनांक 12 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें 5 किलोमीटर तक दौड़ प्रतियोगिता होगी इस दौड़ प्रतियोगिता को मड़ियाहूं दादरा बाईपास से से होते हुए कोतवाली मड़ियाहूं गोला बाजार शक्ति माता मोड़ ,बायपास रोड ,होते हुए मड़ियाहूं तहसील पर समाप्त होगा। इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग दोनों शामिल रहेंगे जीतने वाले बालक वर्ग को प्रथम पुरस्कार एलईडी टीवी द्वितीय पुरस्कार रेंजर साइकिल तृतीय पुरस्कार साइकिल चतुर्थ ट्रैक सूट पंचम ट्रैक सूट छठा स्थान ट्रैक सूट एवं पहले आने वाले 100 धक्को को टी शर्ट 3 धविका को ट्रैकसूट पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा जिसका आयोजन भाजयुमो मछलीशहर उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है उक्त सुचना जिला अध्यक्ष भाजयुमो मछलीशहर अखिल प्रताप सिंह ने दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






