बहराइच 13 जनवरी। तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम निधिनगर पोखरा में मिट्टी अवैध खनन की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर तहसील प्रशासन नानपारा की राजस्व टीम व ज्येष्ठ खान अधिकारी मिथलेश कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से 12 जन्वरी 2023 को औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान साधारण मिट्टी के अवैध परिवहन में संलिप्त 04 टैªक्टर मय ट्रालियों टैªक्टर सोनालिका चेचिस सं. केजेडजीडीजी 796313 एस3, टैªक्टर पावर ट्रेक चेचिस सं. टीओ 53518204 एचजे, टैªक्टर आयशर चेचिस सं. 929814121454 व ट्रैक्टर स्वराज मॉडल 724 चेचिस सं. डब्लूडब्लूटीई 14705031767 को मौके पर सीज कर डीएम के अग्रिम आदेशो तक थाना रूपईडीहा की सुपुर्दगी में दे दिया गया। जब्त किए गए टैªक्टर ट्रलियों के विरूद्ध उ.प्र. उपखनिज परिहार नियमावली 2021 के प्राविधानित नियम 72 के तहत कार्यवाही संस्थति की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






