बहराइच 20 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं. एवं न.नि.) डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा जनपद बहराइच अन्तर्गत सदस्य क्षेत्र पंचायत के 03 रिक्त पदों एवं स्थानों जो मा. न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो के उप निर्वाचन के तिथियों की घोषणा कर दी गयी है। विकास खण्ड महसी के वार्ड संख्या 59 औराही एवं सिसैया चूरामणि व शिवपुर के वार्ड सं. 95 खैरीधौकल एवं मुसल्लमपुर (दोनो अनारक्षित) तथा रिसिया के वार्ड सं. 47 गौरा धनौली प्रथम (अनुसचित जाति) पर उप निर्वाचन होना हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 24 जनवरी 2023 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक, नाम निर्देश पत्रों की संवीक्षा 25 जनवरी को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 27 जनवरी को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक एवं इसी दिन अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक आवंटन का कार्य किया जायेगा। जबकि 09 फरवरी 2023 को पूर्वान्ह 07ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक मतदान तथा 10 फरवरी 2023 को प्रातः 08ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक मतो की गणना की जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार क्षेत्र पंचायत महसी हेतु सरयू नहर खण्ड-तृतीय के सहा.अभि. राजेश गुप्ता को निर्वाचन अधिकारी तथा लघु सिंचाई, केन्द्रीय भण्डार के अ.अभि. संजीव कुमार को सहा.नि.अधि., रिसिया हेतु सरयू नहर खण्ड-प्रथम के सहा.अभि. विष्णु प्रसाद को नि.अधि. तथा सहा.वि.अधि. सहकारिता आनन्द स्वरूप को सहा.नि.अधि. तथा शिवपुर हेतु सीडीपीओ रामसूरत मौर्य को नि.अधि. तथा लघु सिंचाई के अ.अभि. पुष्पेन्द्र कुमार को सहा.नि. अधि. नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






