छोटे बडे ब्यापारियों सहित किसानों को भी मिलेगा फायदा:ब्रांच मैनेजर
रिपोर्ट जगदम्बा जायसवाल
नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के कालेज रोड पर एचडीएफसी बैंक का शुभारंभ पूर्व विधायक द्वारा फीता काटकर किया गया।जहां काफी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक एवं अतिथि गण मौजूद रहे सभी अतिथियों का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। बैंक का उद्घाटन मुख्य आतिथ्य भाजपा पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार पाण्डेय,कलस्टर हेड नितिन केडिया,सर्कल हेड अजय गुप्ता,फरेंदा शाखा प्रबंधक उदय त्रिपाठी,शिवेन्द्र पाण्डेय दीपक अग्रवाल, आदि गणमान्य अतिथियों के सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।तत्पश्चात शाखा प्रबंधक द्वारा पूर्व विधायक को शाल ओढ़कर तथा रामजन्मभूमि का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि हमेशा हमारा यही लक्ष्य रहता है, कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दी जाए। ग्राहकों की मांग को देखते हुए यह शाखा खोली गई है।इससे छोटे बडे ब्यापारियों सहित सीनियर सिटीजन व किसानों को भी सभी प्रकार के लोन जैसी सुविधाएं प्राप्त होगा। उन्होंने उपस्थित सभी सम्मानित नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि महराजगंज जिले में एचडीएफसी बैंक के सातवें ब्रांच का शुभारंभ इस नगर पंचायत में आज किया गया।उन्होंने बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत, लग्न व समर्पण तथा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के कारण बैंक हमेशा अग्रणी रहता है।शाखा प्रबंधक ने बताया कि एचडीएफसी एक सुव्यवस्थित बैंक हैं और ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






