बहराइच 24 जनवरी। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच के जिम्नेजियम हॉल में आयोजित समारोह में ब्लाक मिहींपुरवा अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत गो आधारित प्राकृतिक खेती करने वाले 10 चैम्पियन फार्मर्स को मुख्य अतिथि सांसद बहराइच श्री अक्षयबर लाल गोड़ ने अधिकारियों एवं अतिथियों के साथ चयन प्रमाण-पत्र तथा कृषि विभाग का लोगो प्रिंट किया हुआ गमछा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनाथ शुक्ल सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में संभ्रान्त व गणमान्यजन, उद्यमी तथा कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






