बहराइच 24 जनवरी। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच के जिम्नेजियम हॉल में आयोजित समारोह का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनाथ शुक्ल, उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर व केक काटकर समारोह का शुभारम्भ किया। जबकि प्रा.वि. डीहा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागतगीत तथा अन्य परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने प्रदेश की स्थापना के इतिहास पर प्रकाश डाला।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री गोंड ने मौजूद लोगों को उ.प्र. स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के महत्व का अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता कि इसकी पावन धरती पर भगवान श्रीराम व गौतम बुद्ध ने जन्म लिया। भारत को अनेकों प्रधानमंत्री देने का गौरव भी उत्तर प्रदेश को हासिल है। श्री गोंड ने कहा कि गंगा, यमुना, सरयू जैसी कई जीवन दायनी नदियॉ, धार्मिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान अयोध्या, काशी, मथुरा व प्रयागराज जैसे अनेकों तीर्थ स्थान भी उत्तर प्रदेश के ऑगन में हैं, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है।
मुख्य अतिथि श्री गोंड ने कहा कि देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका सम्मान’’ के एजेण्डे पर कार्य करते हुए बिना भेदभाव के सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिल रहा है। गॉव, गरीब और किसान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। श्री गोंड ने कहा कि देश में उत्तर प्रदेश को अग्रणी प्रदेश का दर्जा दिलाये जाने की दिशा में सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
श्री गोंड ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश निवेश के लिए विश्व के सबसे सुरक्षित एवं संरक्षित क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। आज नामचीन कम्पनियां प्रदेश में निवेश के लिए स्वयं आगे आ रही हैं। श्री गोंड ने जिले में ऐतिहासिक सफलता के साथ इन्वेस्टर्स समिट आयोजन के लिए अधिकारियों एवं उद्यमियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 1750 करोड़ के निवेश से आकांक्षात्मक जिले के विकास में सहयोग मिलेगा। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में सड़कों एवं एयरपोर्टों का विस्तार कर लोगों को आवागमन के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। श्री गोंड ने कहा कि उन्हें आशा की नहीं बिल्क पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र की उत्तर प्रदेश देश का नम्बर वन प्रदेश बनेगा।
समारोह के दौरान पीएम कुसुम सोलर पम्प योजना अन्तर्गत 03, कीट/रोग नियंत्रण योजना के तहत 05 कृषकों को स्प्रेयर क्रय हेतु अनुदान स्वीकृति पत्र। वृद्धावस्था पेंशन योजना व दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 04-04 लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति-पत्र, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 20 लाभार्थियों को बैंकयार्ड रिसर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम हेतु स्वीकृति पत्र, एन.आर.एल.एम. अन्तर्गत चयनित 30 बी.सी. सखियों को साड़ी का वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा ने सभी आगन्तुकों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी प्रदेश का दर्जा दिलाये जाने की दिशा में सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। श्री मिश्रा ने कहा कि कृषि प्रधान जनपद के किसान आज देश व प्रदेश स्तर पर सम्मान प्राप्त कर बहराइच का गौरव बढ़ा रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी जनपद में अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा। समारोह के दौरान जिला सूचना कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना से सम्बन्धित संकलिप अभिलेखों को प्रदर्शित भी किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






