आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज में बसंत पंचमी तथा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्या की देवी का आशीर्वाद लेने के पश्चात उत्सव की शुरुआत सरस्वती पूजन तथा देशभक्ति के गीतों के साथ हुई।ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक महमूद आलम ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। हमें आजादी तो 1947 में ही मिल गयी थी लेकिन इसकी सार्थकता तब हुई जब हमारा खुद का संविधान लागू हुआ।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा मां सरस्वती की बसंत पंचमी पर महत्ता को बताया। उन्होंने कहा कि सरस्वती माता की पूजा से बुद्धि निर्मल व सकारात्मक सोच का विकास होता है। इस अवसर पर दुर्गेश यादव, शबी अहमद,मो०फारूक सिद्दीकी,ईश्वर चंद चौरसिया, अंगद प्रसाद, श्रवण कुमार, अशोक कुमार,अभिषेक कुमार, मुकेश मिश्र, पी०एस० चौहान, हमीदा बेगम, सीताराम चौहान, विनय पांडेय,रामपाल यादव,एम. ए. सिद्दीकी समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






