रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के शिवपुर मोहरनिया गांव में ऑपरेशन कवच के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी को पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा,एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार, सीओ नानपारा राहुल, पांडेय प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक,विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने संबोधित किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने ग्रामीणों से सीमा वर्ती इलाको में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के सहयोग की अपील की। साथ ही यह भी बताया कि इसी संबध में 26 जनवरी को दो लोगों को सम्मानित किया है। आप लोग पुलिस का सहयोग करे। विधायक नानपारा ने ग्राम वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।सुरक्षा विकास के साथ साथ कानून का राज स्थापित होने चाहिए। सरकार प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ साथ विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही है। शासन एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। सीओ राहुल पांडेय ने ग्रामीणों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






