बहराइच 01 फरवरी। उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में एग्री लाजिस्टिक हब सेक्टर में निवेश हेतु अडानी समूह की ओर से रू. 1800 करोड़ के निवेश प्रस्ताव की सहमति प्रदान की गई है। श्री कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई नयी औद्योगिक पार्क नीति के अनुसार निजी क्षेत्र में 10 एकड़ से 50 एकड़ क्षेत्र में औद्योगिक पार्क विकसित किये जाने पर जमीन खरीद या अस्थापना सुविधा विकास हेतु व्यय की जाने वाली धनराशि की 90 प्रतिशत धनराशि 01 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि विकत 06 जनवरी 2023 को मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में इण्डियन इंडस्ट्रीज चैप्टर एवं उद्योग व्यापार मण्डल बहराइच तथा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के सहयोग से जनपद में आयोजित एक दिवसीय इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन के दौरान रू. 1750.96 करोड़ के 69 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे।
आकांक्षात्मक जनपद में अब तक कुल प्राप्त होने वाले प्रस्तावों की बात की जाए तो अब तक कुल रू. 4322.46 करोड़ के 155 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जिससे प्रत्यक्ष रूप से 82476 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। जिले में निवेश आमंत्रित करने हेतु डीएम डाॅ. चन्द्र के अथक प्रयासों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन्वेस्टर्स समिट के पश्चात जिले को रू. 2476.75 करोड़ के 88 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
मा. मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा, जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन एवं जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र के कुशल नेतृत्व में जिले के सम्मानित उद्यमियों, निर्यातकों एवं व्यापारियों की हौसला अफजाई के कारण ही कृषि प्रधान जिले को रू. 4322.46 करोड़ के 155 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वित होने से जिले को कृषि के साथ औद्योगिक क्षेत्र में भी नई पहचान मिलेगी। जिससे हमारे शिक्षित और दक्ष युवाओं को रोजगार की तलाश में पलायन नहीं करना पड़ेगा और उन्हें अपने घर के आंगन में ही उनकी दक्षता के अनुसार सेवा प्रदान करने का अवसर मिलेगा। डीएम ने कहा कि सभी इच्छुक निवेशकों को निजी औद्योगिक पार्क विकसित किये जाने हेतु जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






