संयुक्त राष्ट्रसंघ के 2023 को ईयर ऑफ मिलेट्स को दिया जायेगा बढ़ावा
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का होगा सजीव प्रसारण
बहराइच 03 फरवरी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से 10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में आयोजित होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उपलक्ष्य में महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के परिसर में भी 10 से 12 फरवरी 2023 तक इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होगा। भारत सरकार के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को इण्टरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स के रूप में मनाये जाने के निर्णय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिट के दौरान स्थानीय बेकर्स व रेस्टोरेन्ट स्वामियों द्वारा मिलेट्स (पौष्टिक अनाजो) मडुआ, ज्वार, सावा, चना, बाजरा, रागी एवं कोदो, कुटकी पर आधारित व्यंजनों के स्टाल भी लगाये जायेंगे तथा लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सजीव प्रसारण भी दिखाया जायेगा।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि आज के आपा-धापी के युग में जनस्वास्थ्य के लिए पौष्टिक अनाजों का उपयोग समय की जरूरत बन गई है। डीएम ने कहा कि समय की मांग है कि पौष्टिक अनाजों के उपयोग के लिए लोगों को विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक कर प्रेरित किया जाए, ताकि युवा शक्ति की पहचान रखने वाले भारत देश के नागरिक शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर भारत को जगतगुरू का मुकाम दिला सकें। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि हमारे देश में दशकों से पौष्टिक अनाज की परम्परा रही है। हमारे तीज त्यौहारों में भी पौष्टिक अनाजों का अपना अलग महत्व है। शायद इसकी वजह आमजन को इनके उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना था। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि जहां तक भारत देश में पौष्टिक अनाज की महत्ता की बात है तो भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 को ईयर आफ द् मिलेट्स के नाम से मनाया गया था। जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कालेज में आयोजित होने वाले 03 दिवसीय इन्वेस्टर समिट के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की समिति गठित करते हुए निर्देश दिये गये है कि आयोजन से सम्बन्धित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






