बीमा कम्पनी व क्लेमेन्ट के बीच सुलह-समझौते पर बनी सहमति
रू. 21 लाख होगी एवार्ड की धनराशि
बहराइच 10 फरवरी। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 11 फरवरी 2023 को जनपद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए वृहस्पतिवार को जिला न्यायालय के सभागार में जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में तथा गेंद घर मैदान स्थित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के सभागार में पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच अजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
सिविल कोर्ट सभागार में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जनपद न्यायाधीश श्री चतुर्वेदी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु की गई तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि पूर्व में आयोजित हुए लोक अदालत से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराकर आमजन को न्याय सुलभ कराया जाय। बैठक के दौरान लोक अदालत की सफलता के लिए जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों से सुझाव भी आमंत्रित किया।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए गेंद घर मैदान स्थित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के सभागार में पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच अजय कुमार की अध्यक्षता में अधिवक्तागण, याचीगण तथा कम्पनियों के अधिकारियों के मध्य सम्पन्न हुई प्री-ट्रायल सुलह-वार्ता बैठक के दौरान 01 मामले में प्रतिपक्षी दि न्यू इन्डिया इश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड द्वारा क्लेमेंन्ट किशोरी लाल आदि को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु तैयार किया गया। जिसमें एवार्ड की धनराशि रू. 21,00,000=00 है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






