बहराइच । बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी की उपस्थिति में हुई पीस कमेटी की बैठक
बैठक मे क्षेत्र से बडी संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति तथा सभी धर्म गुरु रहे मौजूद
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मीटिंग के दौरान बताया कि होली य सबेरात त्योहार आ रहे है सभी लोग भाईचारे के साथ त्योहार मनाये
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने यह भी बताया कि यदि कहीं भी कोई दिक्कत होती हैं तो थानाध्यक्ष को बतायें तत्काल आप की.सहायता की जायेगी
मीटिंग में यह भी बताया गया कि कोई भी ब्यक्ति गलत तरीके से अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ दंडनातमक. कार्यवाही की जायगी
थानाध्यक्ष रामगांव ने बताया कि मै अपने थाना क्षेत्रवासियों की.सेवा में हर समय फोर्स के साथ तैयार रहता हूँ जहाँ भी जरूरत होगी मैं तुरन्त पहुंचूंगा वैसे मेरा आशीर्वाद है कि आप दोनों त्योहारों को शान्ति ढंग से मनायें
मीटिंग में सभी धर्मों के लोगों ने यह अश्वासन दिया है कि अपने अपने गांव में शान्ति पूर्ण तरीकों से त्योहार मनायेंगे
इस मौके पर ग्राम प्रधान बीडीसी, सदस्य. ग्रामीण. तथा मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे
क्षेत्र से प्रधान दशरथपुर शकील अहमद, लतीफ खान. जवाहर खान. बौन्डी फत्तेउल्लापुर यूनूस खान. राजन पान्डेय. बौकहा से फैजुल खान. बेहटाभया से अभिषेक कुमार शुक्ला
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






