बहराइच 01 मार्च। पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय, उ.प्र., के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच में दो दिवसीय जूनियर वर्ग के बालको की जिला स्तरीय फुटबाल तथा जूनियर वर्ग के बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन मंगलवार को बाल रोग चिकित्सक शिशिर अग्रवाल द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ तथा जिला बाक्सिंग संघ के सचिव कैलाश चन्द यादव ने प्रतियोगिता का समापन किया। प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम ए ने स्टेडियम बी को 2-0 से परास्त कर विजेता रही।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 100 मी. दौड़ में संजीव, सचिन व आशुतोष, 200 मी. दौड़ में संजीव, आशुतोष व सचिन, 400 मी.दौड़ में विकास, शाहिद व यासिर, 800 मी. दौड़ में विकास, सूरज व राम सकल, 1500 मी. दौड़ में करन, अभिषेक व जीवन, 05 कि.मी. दौड़ में करन, अनुराग व वंश, शाटपुट में शमीम, करन व अनुराग, डिस्कस थ्रो में निशान्त, अशफाक व गोरांग, जेबलिन थ्रों में अनुराग, रोहित व अनुज, लांगजम्प में सचिप, संजीव व अनुपम, ट्रिपल जम्प में निशान्त, सागर व अशफाक व हाई लम्प में अशफाक, निशांत व अनुराग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 100 मी. दौड़ में सना, महक व निधि, 200 मी. दौड़ में सना, निधि व महक, 400 मी.दौड़ में स्तुति, आलिया व नूर, 800 मी. दौड़ में आलिया, नूर व सरिता, 1500 मी. दौड़ में खुशी, श्वेता व राधिक, 03 कि.मी. दौड़ में स्तुति, आदित्या व सरीता, शाटपुट में निधि, आंचल व जानवी, डिस्कस थ्रो में वर्षा, ज्योति व प्रगति, जेबलिन थ्रो में आदित्या, खुशी व यशस्वी, लांग जम्प में सना, तरन्नुम व स्वाती, ट्रिपल जम्प में ज्योति, दिशा व शशी तथा हाई लम्प में ज्योति, आरती व आदित्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






