बहराइच । विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ०प्र० विभाग के कर्मचारियों ने 72 घंटे के सांकेतिक हड़ताल पर धरना प्रदर्शन पर बैठे। मा० ऊर्जा मंत्री के साथ दिनाक 03 दिसम्बर 2023 को हुआ लिखित समझोता लागू न होने, ओबर व अनपरा की नई इकाइयां एनसीपीटी लि० को देने तथा पारेषड के निजीकरण के विरोध में आज लगातार दूसरे दिन भी दिनाक 16 मार्च 2023 को जनपद बहराइच के समस्त विधुत अधिकारी/कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहे। ऊर्जा प्रबंधन और चेयरमैन की तानाशाही के विरुद्ध तथा समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदेश भर में विधुत अधिकारी/कर्मचारी लामबन्द। माल गोदाम रोड स्थित विद्युत कार्यलय के सम्मुख जुटे जिले भर के विद्युत अधिकारी/कर्मचारी। आज लगातार दूसरे दिन भी सभी विद्युत कार्यालयो में कार्य पूर्णतया ठप।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






