बहराइच 17 मार्च। वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर 25 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। शासन की मंशानुसार भव्यतापूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया।
डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया जाए तथा विभिन्न विभाग अपने लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र इत्यादि का वितरण भी सुनिश्चित कराएं। डीएम ने कहा कि अवसर के अनुसार आकर्षक रंगोली भी सजायी जाए तथा जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। इसके अलावा बैठक में 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक चैत्र नवरात्रि व श्रीरामनवमी के अवसर पर शासन की मंशानुरूप जिला, तहसील व ब्लाकों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु सम्बन्घित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया।
इस अवसर पर डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, डीडीओ/प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, एसडीएम सदर सुभाष सिंह, पयागपुर के दिनेश कुमार, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, सीवीओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीआईओएस जे.पी. सिंह, डीडी एैग्री टी.पी. शाही, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, अभिहीत अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, उपायुक्त श्रम सिद्धार्थ मोदियानी, डीपीओ राज कपूर, डीएचओ पारसनाथ, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, सचिव मण्डी धनन्जय सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह सहित अन्य अधिकारी व बीडीओ मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






