बहराइच 18 मार्च। मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि उ.प्र. वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016 के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट स्थित सी.आर.ए. अनुभाग में पटल की स्थापना की गई है। जिसमें सभी कार्य दिवसों में प्रार्थना पत्र प्राप्त कर पंजीकरण किया जा रहा है। कोई भी शिकायतकर्ता सम्पूर्ण विवरण के साथ आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर पंजीकरण करा सकते हैं। श्री मिश्र ने बताया कि ‘‘उ.प्र. वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016’’ के सफल क्रियान्वयन हेतु संस्थागत वित्त महानिदेशालय स्तर पर एक पोर्टल की स्थापना की जा रही है किन्तु जब तक पोर्टल तैयार नहीं होता, तब तक प्राप्त शिकायतों का पंजीकरण पटल के माध्यम से कराया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






