अनुपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
समयबद्धता का कड़ाई से पालन करने के दिए गए निर्देश
भविष्य में पुनरावृति पर होगी कठोर कार्रवाई
बहराइच 22 मार्च। कार्यालयों की साफ-सफाई, अभिलेखों के समुचित रख-रखाव तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समयबद्धता के साथ उपस्थिति का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर उपायुक्त स्वतः रोज़गार के.डी. गोस्वामी व उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने संयुक्त रूप से विकास भवन स्थित लोकपाल मनरेगा, लघु सिंचाई, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला कार्यक्रम अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता संजीव कुमार तिवारी, लोकपाल मनरेगा उमेश कुमार तिवारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई मंशारात मौर्य अनुपस्थित पाए गए। लघु सिंचाई कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उर्दू अनु0 वरि0सहायक जुबेर खां व कनिष्ठ सहायक संयम, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के वाहन चालक मनोज कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए कार्यालय के सहायक संख्याधिकारी राम सूरत सिंह, अन्वेषक तकनीकी बृजेश चन्द्रमणि त्रिपाठी, कनि.लि. राजेन्द्र कुमार गुप्ता, ए.आर. कोआपरेटिव कार्यालय के सहकारी पर्यवेक्षक अखिलेश त्रिपाठी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के लालजी प्रसाद अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत किया है कि भविष्य में पुनरावृति पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अधीनस्थ कार्यालयों में पूर्व से निर्धारित कार्यालय समयावधि का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में समय से पूर्ण अवधि तक उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया हैं कि समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करें तथा ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो समय से कार्यालय नहीं पहुँचते हैं या मध्यान्ह भोजन हेतु लम्बी अवधि के लिए कार्यालय से बाहर चल जाते है, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






