रिपोर्ट : वसीम अहमद
नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम में सीमा क्षेत्र की जनता हुई लाभान्वित
रुपईडीहा बहराइच। 42 वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम का आयोजन लार्ड बुद्धा डिग्री कॉलेज साकेत नगर रुपईडीहा में किया गया। उक्त कार्यक्रम 42 वीं वाहिनीं के कमांडेंट के नेतृत्व में कराया गया। जिसमें कुल 317 लाभार्थी कार्यक्रम स्थल पर लाभान्वित हुए।
एसएसबी लगातार नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम,सामाजिक चेतना अभियान,पशु चिकित्सा शिविर मानव चिकित्सा शिविर एवं अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को लाभान्वित करती रहती है। इसी क्रम में 42 वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सीमा क्षेत्र के जरुरतमंद किसानो के लिए कृषि उपकरण, गैर पारम्परिक उर्जा का विकास स्त्रोत को बढ़ावा देने के उद्द्येश्य से सोलर लाइट का वितरण, सीमा क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्द्येश्य से विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा रहें। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में एसएसबी के इस कल्याणकारी कार्यक्रम की सराहना की।
*कार्यक्रम के दौरान वितरित किये गए सामान का विवरण :-*
सोलर लाइट-16 नग, कृषि उपकरण-100 सेट, स्प्रे मशीन-70 नग, क्रिकेट किट -06 सेट ,फुटबॉल -20 नग , बैडमिन्टन सेट -15 ,वोलीबाल& नेट -12 , कैरम बोर्ड सेट-18 नग
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए जिसने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान मित्र राष्ट्र नेपाल के एपीएफ के अधीक्षक रमेश विक्रमशाही, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राठोर, एसडीएम नानपारा अजीत परेश,डॉ. हरीश चन्द्र,लार्ड बुद्धा कॉलेज के निदेशक डॉ0 यसपाल, ग्राम प्रधान केवलपुर हाजी अब्दुल कलीम, एसएसबी के कमांडेंट तपन कुमार दास, अन्य अधिकारी एवं सभी समवायों के समवाय प्रभारी अन्य अतिथिगण,सीमावर्ती क्षेत्र की जनता, छात्र एवं बल कार्मिक उपथित रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






