बहराइच 28 मार्च। जिला सेवायोजन कार्यालय, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आई.टी.आई. परिसर में आयोजित रोजगार मेले का मुख्य अतिथि विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल द्वारा मौजूद अन्य अतिथियों व अधिकारियों के साथ श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत चयनित 40 लाभार्थियों को अनुग्रह राशि का चेक एवं प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य आई.टी.आई. प्रदीप अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल को पुष्पगुच्छ व कौशल विकास किट भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती जायसवाल ने मौजूद अभ्यर्थियों का आहवान किया कि वे रोज़गार मेले का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने शिक्षित बेरोज़गार युवक युवतियों से कहा कि अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार मेले में शामिल स्थानीय व बाहरी कम्पनियों का चुनाव करें। श्रीमती जायसवाल ने कम्पनियों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि आकांक्षात्मक जनपद के अधिक से अधिक युवक युवतियों को अपने प्रतिष्ठान में स्थान देकर इन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहयोग प्रदान करें। विधायक श्रीमती जायसवाल ने रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु प्रधानाचार्य आई.टी.आई. व जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों की निरन्तरता को बनाए रखें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहायक श्रमायुक्त सिद्वार्थ मोदियानी श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए लोगों का आहवान किया अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराकर विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। प्रधानाचार्य आईटीआई ने कौशल विकास मिशन अन्तर्गत संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोज़गार मेले में 203 पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष नियोजकों द्वारा कुल 78 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन हेतु शार्टलिस्ट किया गया है। उन्होंने युवक-युवतियों को सलाह दी कि वे अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल पर अवश्य करा लें जिससे की रोजगार मेले के साथ-साथ आउटसोर्सिंग भर्तियों में भी आवेदन कर सेवायोजित हो सकें।
कार्यक्रम का संचालन सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीमती प्रीति पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर दिलीप श्रीवास्तव, रामतेज, डी.के. त्रिपाठी, मसऊद अहमद, पीयूष तिवारी, अमित पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, राम कुमार शर्मा, मो. अजमल, श्यामता प्रसाद, रमेश कुमार, नदीम अहमद, ख्वाजा आमिर अहमद, अनुसूइया पाण्डेय, अनुराधा देवी, रजनी कुमारी, उमेश श्रीवास्तव सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






