सदर विधायक व डीएम ने छात्र-छात्राओं को वितरित किया स्मार्ट फोन
172 विद्यार्थियों को मिली स्मार्ट फोन की सौगात
बहराइच 02 अप्रैल। भारत को डिजिटल पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाने, प्रत्येक देशवासी का जीवन आसान बनाने तथा डिजिटल इण्डिया की सुविधाओं से आच्छादित करने एवं प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत लाभार्थी युवा वर्ग को स्मार्टफोन निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना से लक्षित युवा लाभार्थी वर्ग जहॉ एक ओर अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरान्त विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इस गैजेट का सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे।
शिवांशु सुशील महाविद्यालय सुहापारा में आयोजित निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व विशिष्ट जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने यह बात कही। वक्ताद्वय ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार शिक्षा के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। सदर विधायक व डीएम ने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि स्मार्ट फोन का सदुपयोग शिक्षा ग्रहण करने में करें। विद्यार्थियों के लिए ऐसे गैजेट्स प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अत्यन्त उपयोगी हैं। डीएम व विधायक ने स्मार्ट फोन प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं का आहवान किया कि छात्र-छात्राओं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री जायसवाल व विशिष्ट अतिथि डीएम डॉ. चन्द्र ने अन्य अतिथियों के साथ महाविद्यालय के 172 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, पं. सोनल त्रिपाठी, अनुज श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र धर शर्मा ज्ञानी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख शिवम जायसवाल, संजय मिश्रा, तीरथ सिंह, कमल सिंह, अशोक प्रधान, अनीता पाण्डेय, डॉ. राधेश्याम श्रीवास्तव, डॉ. गणेश प्रसाद, श्याम कुमार चौधरी, सतीश श्रीवास्तव, मन्नू सिंह, डॉ. राजेश तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम जसवाल, अंकुर श्रीवास्तव, नितेश कुमार, मनीष श्रीवास्तव, पल्लवी, आरती साहू, वैजन्ती श्रीवास्तव सहित आसपास की ग्राम पंचायतों के प्रधानगण, गणमान्य व संभ्रान्तजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






