रिपोर्ट : विनय रस्तोगी
बहराइच । गौतम गाज़ी पाली क्लीनिक घोलवा घाट लखनऊ रोड पर डाक्टर अज़ीमुल्ला खां जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने रोज़ा इफ्तार पार्टी का एहतमाम किया जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने रोज़ा इफ्तार किया इस अवसर पर नगरपालिका परिषद बहराइच चेयरमैन प्रत्याशी प्रतिनिधि मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि जिसने किसी रोज़ा दार को इफ्तार करवाया तो रोज़ा इफ्तार करवाने वाले को भी उतना ही सवाब मिलेगा जितना रोज़ा दार को रोज़ा रखने पर मिलेगा और रोज़ा दार के सवाब में कोई कटौती नहीं की जाएगी,एक हदीस के हवाले से मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि यह सवाब उसको भी मिलेगा जो रोजे़दार को दूध मिले हुए एक घूंट पानी से खोलवा दे,या एक खजूर,या एक घूंट पानी से खोलवा दे, और जो कोई रोज़ा दार को पेट भर कर खिला दे उसको तो अल्लाह पाक मेरे हौज़ से एक घूंट पिलाएगा, उसके बाद वह कभी प्यासा न होगा यहां तक कि जन्नत में दाखिल होगा, इस अवसर पर अकरम एडवोकेट, नासिर नईम खान सचिव सीरत कमेटी बहराइच ,सईदअहमद,रियाजउद्दीन,रसीद अहमद सिद्दीकी,सलीम अहमद,
मास्टर अतहर अली, मास्टर जमाल अज़हर के अलावा सैकड़ों लोगों ने रोज़ा इफ्तार किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






