रिपोर्ट : मोहम्मद आरिफ
बहराइच । रात 10: बजे के बाद शराब की बिक्री करना गैर कानूनी है। मगर इसके बावजूद रात 10 बजे के बाद ही सबसे अधिक शराब की बिक्री होती है। शराब ठेको रात 10 बजे के बाद शटर के नीचे से व दुकानों के दाई बाई तरफ निकाले गए झरोखे से खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है और यह क्रम पूरी रात चलता है रात होने के साथ ही शराब की कीमत डेढ़ गुणा तक बढ़ जाती और शराब लेने वाले लोगों से 40 से 80 रुपए अधिक वसूल किए जाते हैं।
रात को एक – दो बजे भी आपको शराब मिल जाएगी बस रात बढ़ने के साथ- साथ कीमत बढ़ती जाती है दिखावे के तौर पर रात को पुलिस व आबकारी की टीम भी गश्त करती है, मगर वह भी इन पर ध्यान नहीं देती है।
यह तस्वीर बहराइच शहर के अग्रसेन चौक के क्षेत्र धनकुट्टीपूरा की है जहां 10: बजे के बाद भी सटर के मोखे से बेची जा रही है शराब।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






