बहराइच 24 अप्रैल। मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट सभागार में न्यायिक अधिकारियों एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मनोज कुमार मिश्रा द्वितीय के साथ आयोजित बैठक में आगामी 13 मई 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान न्यायिक अधिकारियों को जनपद न्यायाधीश श्री चतुर्वेदी द्वारा निर्देश दिये गये कि आगामी 13 मई 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण कराया जाय ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ आम-जनमानस को मिल सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






