Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 7, 2025 9:42:26 AM

वीडियो देखें

“राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस“ के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायतों में मनाया गया राष्ट्रीय पंचायत दिवस

“राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस“ के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायतों में मनाया गया राष्ट्रीय पंचायत दिवस

 

कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का हुआ सजीव प्रसारण

 

बहराइच 24 अप्रैल। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस“ के उपलक्ष्य में जनपद के ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में आयोजित बैठक आयोजित कर राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया गया। बैठक में लाभार्थी परक योजनाओं पर विचार किया गया तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में नये लाभार्थियों के चयन किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा भी की गयी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद के लगभग 550 ग्राम पंचायतों को ओ०डी०एफ० प्लस मॉडल के रूप में विकसित किये जाने हेतु प्रस्तावित हैं। ऐसे ग्रामों में स्वच्छता कार्य कराये जाने हेतु कार्ययोजना के निर्माण पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। चर्चा में समाज के सभी वर्गों के लोगों की सहभागिता ग्राम पंचायत द्वारा सुनिश्चित करायी गयी। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों में आयोजित बैठक में मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया।

इसके अतिरिक्त “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस“ के अवसर पर विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी एवं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भी मा० प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया। लाइव प्रसारण के उपरान्त प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के पंचायत प्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिवों को कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता लाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा गया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में प्रत्येक कार्य दिवस में पंचायत भवन नियमित रूप संचालित हो तथा ग्राम पंचायत से सम्बन्धित समस्त कार्य पंचायत भवन से ही कराये जाये। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अनूप कुमार मौर्य को विभागीय कार्यों को ससमय से सम्पदित कराने व शिकायतों को समयबद्धत्ता के साथ निस्तारण कराने हेतु प्रशस्त्रि प्रदान किया गया।

जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय द्वारा समस्त जनपद वासियों को पंचायतीराज दिवस की शुभकामनाएं देते हुए यह संदेश दिया गया कि वर्तमान में ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार की जा रही स्वच्छता कार्ययोजना तथा वार्षिक कार्य योजना में समाज के सभी वर्गों के लोगों को सम्मिलित किया जाय। साथ ही स्थानीय स्तर की समस्याओं का निस्तारण ग्राम स्तर पर ही कराया जाय जिससे अनावश्यक रूप से ग्रामवासियों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए भाग-दौड़ न करनी पडे। इस अवसर पर पीडीडीआरडीएम पी.एन. यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, रामशंकर वर्मा, जिला परियोजना प्रबन्धक सुनील चौरसिया एवं अनुपम शुक्ला, जिला समन्वयक, अखण्ड प्रताप सिंह, लेखाकार, उमाशंकर गुप्ता, प्रधान सहायक अश्वनी श्रीवास्तव सहित देवेन्द्र नाथ सिंह, संजय ओझा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *