बहराइच 29 अप्रैल। पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी जे.पी. त्रिपाठी ने बताया कि श्रीमती ललिता देवी पत्नी श्री रामसागर नि. चहलवा दा. बैवाहि, थाना खैरीघाट, जनपद बहराइच द्वारा 08 फरवरी 2023 को दी गयी तहरीरी सूचना के अनुसार इनकी पुत्री कुमारी सीमा उर्फ निशा उम्र 15 वर्ष को ग्राम टिकुरी दा. अनवा थाना खैरीघाट, बहराइच निवासी बहला फुसला कर भगा ले गया है। अपहृता/पीड़िता कु. सीमा उर्फ निशा के हुलिया की जानकारी देते हुए श्री त्रिपाठी ने बताया कि रंग सांवला, आंख काली, बाल काले, कद काठी औसत, इकहरा मज़बूत जिस्म, लम्बाई करीब 05 फिट, गंदुम कलर की शलवार शमी, लाल कलर का शाल तथा पांच में हवाई चप्पल पहने हुए है। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में थाना खैरीघाट में मु.अ.सं. 40/2023 धारा 363/504/506 भा.द.वि. व 3(1)(द)(घ) अभियोग पंजीकृत है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि अपहृता/पीड़िता के सम्बन्ध में कोई जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक थाना खैरीघाट के मो.न. 9454402975 अथवा पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी के मो.न. 9454401369 पर सूचित किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






