बहराइच 29 अप्रैल। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, कृषि विभाग के तकनीकी सपोर्ट इकाई के पहल पर जिले में किसानों को मशरूम की खेती से जोड़कर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाये जाने के उददेश्य से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन (मिड-डे-मिल) योजना में सुपर फूड मशरूम को शामिल किया गया है। इसी कड़ी में जनपद के विकास खण्ड तजवापुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजपेई पुरवा में मध्यान्ह भोजन में मशरूम वाली तहरी बच्चों को परोसा गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मशरूम में पौष्टिक तत्वों की प्रचुरता होती है मध्यान्ह भोजन योजना में सम्मिलित होने से बच्चों को पौष्टिक आहार भी मिलेगा।
उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि जिले के किसानों द्वारा उत्पादित मशरूम की आपूर्ति एफपीओ द्वारा विद्यालयों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के तकनीकी सपोर्ट इकाई के माध्यम से किसान सशक्तीकरण के लिए तकनीकी सपोर्ट देकर किसानों को पारंपरिक खेती के साथ मशरूम उत्पादन के लिए प्रेरित किया जायेगा। किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण भी विभाग द्वारा दिलाया गया हैं। इस मौक़े पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक कमरून निसा, मोहम्मद कामिल, अध्यापक अजीत कुमार, खुर्शीद अहमद, पूजा सचदेवा, अनुप्रिया आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






