बहराइच 04 मई। अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच पी.के. सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत 03 मई 2023 से चुनाव की समाप्ति तक खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। श्री सिंह ने बताया कि कन्ट्रोल रूम के सफल संचालन के लिए सहा.अभि. राजस्व अश्वनी कुमार पाण्डेय मो.न. 9415662389 तथा कार्यकारी सहायक राकेश कुमार मो.न. 8354910007 की ड्यूटी लगायी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






