बहराइच से बेखौफ खबर के लिए मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
बहराइच। कैसरगंज से बहराइच मरीमाता मंदिर दर्शन को बाइक से जा रहे श्रद्धालु हुए हादसे के शिकार, साइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा चार घायल। सोमवार सुबह करीब दस बजे कैसरगंज लोधनपुरवा निवासी नीरज कुमार अपनी माता और तीन छोटे भाइयों के साथ मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32बी.वी 4734 से सवार होकर बहराइच मरीमाता मंदिर दर्शन को जा रहे थे कि फखरपुर विद्युत उपकेंद्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गए जिसमें चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसी मार्ग से गुजर रहे ब्लाक फखरपुर के माधवपुर ग्राम प्रधान हासिर खान ने घायलों को तड़पता देख दिखाई मानवता सभी घायलों को सीएचसी फखरपुर पहुंचाया जहां पर घायलों का समय से इलाज होने पर उनकी जान बचाई जा सकी। प्रधान द्वारा इस घटना की सूचना घायलों के परिजनों को फोन से दी गई। इस घटना में नीरज कुमार 21पुत्र बिहारीलाल फूलमती 45 पत्नी बिहारीलाल नैतिक 06पुत्र बिहारीलाल कृति 04 पुत्री बिहारीलाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा सीएचसी फखरपुर से बहराइच मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया, सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर सभी घायलों का इलाज हो रहा है। घायल नीरज कुमार के परिजनों ने प्रधान हासिर खान को धन्यवाद दिया और कहा ईश्वर आपका भला करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






