रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में इस समय चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। यह क्षेत्र नशीले पदार्थों का गढ़ बनता जा रहा है। 8 मई की रात रुपईडीहा पुलिस ने एक तस्कर के कब्जे से 950 चरस व एक चोरी की बाइक बरामद किया था। इससे यह साबित होता है कि इस क्षेत्र को तस्कर अपना गढ़ बना चुके हैं। इसी क्रम में बीती रात रुपईडीहा पुलिस ने फिर एक तस्कर के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद किया है। यह चरस नेपाल से तस्करी कर लाई गई थी। पकड़ी गई चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 45 लाख रुपये बतायी जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि मेरे नेतृत्व में कल रात को थाने की पुलिस टीम चौरी कुटिया बाबागंज के निकट गश्त कर रही थी तभी एक संदिग्ध व्यक्ति रुपईडीहा की ओर से आते दिखाई दिया। शक के आधार पर पुलिस टीम ने उसे रोक कर जब उसकी तलाशी लिया तो उसके कब्जे से 1किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर कीे पहचान मुन्नन पुत्र छोटकऊ उर्फ महमूद अली उम्र करीब 28 वर्ष निवासी अगैय्या थाना को नानपारा जनपद बहराइच के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध थाने में मु0अ0स0 0127/2023 धारा 8/20 एन0डी0 पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 विजय चौधरी, का0 संजय गोंड, का0 देवेन्द्र कुमार, का0 राहुल सिंह, शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






