बहराइच 12 मई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के टीकाकरण के लिए रोस्टर का निर्धारण कर दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि मदरसा जामिया अरबिया मसऊदिया नुरूल उलूम काज़ीपुरा, बहराइच 14 मई 2023, राजा कोठी राजा मस्जिद नानपारा में 15, मस्जिद एवं मदरसा खैरून्निशां निकट नोवा हास्पिटल, मो. नाज़िरपुरा बहराइच में 16, मदरसा अल जामेयतुन नूरिया ऐनी कैसरगंज बहराइच व मदरसा सै. गौसुल उलूम मौजा दरहेटा फखरपुर में 17 तथा मदरसा जामिया फैज़ुल उलूम बख्शीपुरा दरगाह रोड बहराइच में 18 मई 2023 को हज यात्रियों का टीकाकरण किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






