बहराइच से बैखौफ खबर के लिए मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
बहराइच 24 मई में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह हुजूरपुर थाना की पुलिस टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान के साथ रात्रिगस्त पर स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा को गम्भीरता से लेते हुए चिरैया टांड के पास हुजूरपुर थानापुलिस टीम ने 03 घण्टे के अन्दर सफलता पूर्वक 04 अर्न्तजनपदीय चोरों को मोबाइल टावर में लगने वाले 02 L C O एक महिन्द्रा मैजिक कार 01 अपाची मोटर साइकिल व 04 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर शिवम पुत्र अर्जुन सिंह निवासी हरियागाढा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा सुधीर सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी चिरैया टांड थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच दिवाकर सिंह पुत्र स्व0 रामनरायन ससिंह नि०चिरैया टांड थाना हुजूरपुर कन्हैया सिंह पुत्र सबल बहादुर सिंह नि० ईमलियागंज थाना पयागपुर जनपद बहराइच को पकडकर नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






