Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 2:41:23 PM

वीडियो देखें

प्रभारी मंत्री ने की सम्भावित बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा आनगोईंग बाढ़ व कटान रोधी कार्यों को 15 जून तक पूर्ण करने के दिये निर्देश

प्रभारी मंत्री ने की सम्भावित बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा  आनगोईंग बाढ़ व कटान रोधी कार्यों को 15 जून तक पूर्ण करने के दिये निर्देश

 

बहराइच 02 जून। प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व नानपारा के राम निवास वर्मा के साथ वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आनगोईंग बाढ़ व कटान रोधी कार्यों को मैन पावर बढ़ा कर प्रत्येक दशा में 15 जून 2023 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करें कि वे ग्राम पंचायत सचिव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों से सम्पर्क कर संभावित बाढ़ के समय ग्राम की आवश्यकताओं का आंकलन कर तद्नुसार प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएं। बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तटबन्धों की सुरक्षा की दृष्टिगत लगातार निगरानी रखें तथा रेन कट तथा रैट होल इत्यादि की मरम्मत करा दी जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ भी तटबन्धों का निरीक्षण कर उनके अनुभवों का लाभ प्राप्त कर तटबन्ध की सुरक्षा सुनिश्चित कराएं।

सांसद बहराइच श्री गोंड ने सुझाव दिया कि जिले के दूरस्थ राजस्व ग्राम भरथापुर जो कि चारो ओर नदी और जंगलों से घिरा हुआ है। वहां के लिए अलग से कार्ययोजना तैयार की जाए। श्री गोंड ने मिहींपुरवा क्षेत्र के ग्राम चहलवा, मंझरा, सुमईगौढ़ी, लौकाही, गोपिया व सर्रा इत्यादि ग्रामों के लिए कटान रोघी कार्य की कार्ययोजना तैयार करने का सुझाव दिया। जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों के सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्ययोजना शासन को प्रेषित करें। इस सम्बन्ध में अधिकारियों से कहा गया कि कार्ययोजना स्वीकृत होने तक सम्बन्धित क्षेत्रों में वैकल्पिक कार्य करा दिये जाएं।

विधायक महसी सुरेश्वर सिंह द्वारा सुझाव दिया गया कि लकड़ी की नाव के स्थान पर उच्चकोटि की नावों का प्रबन्ध किया जाए तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वें कर लगाये गये कटीले तारों को कटवा दिया जाय ताकि जल भराव होने पर नावों के संचालन में बाधा उत्पन्न न हो। श्री सिंह ने नदियों की सिल्ट सफाई के लिए भी प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने का सुझाव दिया।

विधायक नानपारा राम निवास वर्मा द्वारा गढ़ीघाट पुल के एप्रोच मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में आ रही असुविधा का ज़िक्र करते हुए मरम्मत कार्य कराए जाने का सुझाव दिया गया। इस सम्बन्ध में अधि.अभि. लो.नि.वि. ने बताया कि एप्रोच मार्ग के स्थायी समाधान हेतु आईटीआई कानपुर से तकनीकी टीम को बुलाया गया है। प्रभारी मंत्री ने सुझाव दिया कि समन्वय कर तकनीकी टीम से शीघ्र ही सर्वें कराये जाने का प्रयास करें तथा स्थायी समाधान न होने तक आवश्यक मरम्मत कराकर एप्रोच मार्ग को आमजन के लिए सुगम बना दिया जाए।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के टीकाकरण की समीक्षा के दौरान विधायक महसी श्री सिंह द्वारा सुझाव दिया गया कि टीकाकरण का रोस्टर एवं सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए तथा टीकाकरण के लिए आयोजित होने वाले शिविर में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि पशु चिकित्सालयों में विभिन्न सेवाओं के लिए शासन द्वारा निर्धारित दर की सूची भी चस्पा करा दी जाए। विधायक महसी ने गौशालाओं की आकस्मिक जांच कराएं जाने के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों को गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाय। उन्होंने सुझाव दिया कि ‘‘राष्ट्रीय गोकुल मिशन कार्यक्रम’’ अन्तर्गत संचालित 01 मिलियन सेक्स सार्टेड सीमन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। बैठक के दौरान अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी मंत्री द्वारा सुझाव दिये गये कि सम्भावित बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को स्वेच्छा से राहत कार्य करने वाले स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यक्तियों की सूची पहले से ही तैयार कर ली जाय।

बैठक के अन्त में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक के माध्यम से प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त हुए सुझावों को कार्ययोजना में शामिल करते हुए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *