बहराइच से बैखौफ खबर के लिए मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
बहराइच जिला के नूरुद्दीन चक की सड़क की हालत खराब हो गई। 8 साल से इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। इसके कारण सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। साथ ही सड़क पर पानी भरा रहता है। इसके कारण लोगो को आने ,जाने में परेशानी हो रही है। सूत्रों की माने तो इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है बहराइच जिले नूरुद्दीन चक मे , जल निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण यहां की सड़कों पर पानी भरा रहता है। इसके कारण लोगो को नालियों के गंदे पानी से निकलकर प्रतिदिन आना ,जाना पड़ रहा है। वहीं के स्थानीय लोगो ने बताया कि मोहल्ले की सड़क पर बारो महीने ही पानी भरा रहता है। इस कारण घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। मच्छर पनप रहे है, इसके साथ ही नपा प्रशासन ने यहां एक भी बार फोगिंग मशीन से छिड़काव नहीं कराया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






