बहराइच से बैखौफ खबर के लिए मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
बहराइच । यह तस्वीर बहराइच जिले अस्पताल वार्ड नंबर 7 की है आपको बता दें के नगरोरा के रहने वाले धुरूप चंद अपनी बेटी रेखा को जिला अस्पताल लेकर आए थे जहां पर डॉक्टर ने बच्ची को वार्ड नंबर 7 में एडमिट कर दिया डॉ वकार के पास रेखा के पिताजी फाइल लेकर गए डॉ वकार ने बोला कि हमको इस फाइल में कुछ समझ में नहीं आ रहा है क्या लिखा हुआ है।
रेखा पिता धुरूप ने बताया कि ना कोई दवा ना इंजेक्शन नहीं ग्लूकोस चढ़ाया है और के डॉक्टर वकार लापरवाही ने हमारे बच्ची की जान ली है और पुलिस वाले भी डॉक्टर वकार का साथ दे रहे हैं और हम लोगों को भगा रहे हैं अब ऐसे में सवाल उठता है कि योगी आदित्यनाथ की बहराइच जिले की होनहार पुलिस ने डॉ वकार से मोटी रकम लेकर केस दबाने का काम तो नहीं किया है। यह मामला रात के 12:00 बज के 40 मिनट का हैधुरूप चंद ने बताया कि डॉ वकार हमारी बच्चे को देख लेते तो उसकी जान बच सकती थी लेकिन डॉ वकार की लापरवाही ने हमारी बच्ची रेखा की जान ले ली। डॉक्टरों की लापरवाही से रोजाना ना जाने कितने मासूमों की जान जाती है। अब देखना यह है के डॉ वकार पर प्रशासन कोई कारवाही करता या नहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






