बहराइच 17 जून। नगरीय निकायों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर निकायों को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों को वेन्डर ज़ोन घोषित किया जाय। जिससे आवागमन के दौरान लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। डीएम ने समस्त नगर निकायों को निर्देश दिया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रथम चरण में नगर निकाय के 02-02 प्रमुख मार्गों का चयन किया जाय। डीएम ने नगरीय क्षेत्रों के चौराहों, प्रमुख मार्गों व स्थलों को तिरंगा लाईट से सुसज्जित किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्बन्धित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों से समन्वय कर वर्षा ऋतु से पूर्व सभी नाले-नालियों की पर्याप्त सफाई करा दें तथा नगरीय क्षेत्र को प्रयास कर ग्रीन व क्लीन बनाया जाय। नगर निकायों को निर्देश दिये गये कूड़ा डम्पिंग स्थलों का चयन कर मानक के अनुसार कूड़ा का निस्तारण कराएं। नगर निकायों को निर्देश दिया गया कि सभी नगर निकाय साफ-सफाई व्यवस्था के लिए टोल फ्री नम्बर जारी करें तथा इन नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि वार्डों में साफ-सफाई के लिए लगाए गए पर्यवेक्षकों व सफाई कर्मियों के विवरण को अद्यतन रखा जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान संचालित कर 02 दिवस में नगरीय क्षेत्रों की पर्याप्त सफाई कराई जाए।
बैठक के दौरान डीएम ने नगर निकायों को यह भी निर्देश दिया कि करो का निर्धारित लॉजिक के अनुसार किया जाय। नगरीय क्षेत्र के निराश्रित गोवंशों को पकड़ कर उनकी ईअर टैगिंग की जाय तथा उन्हें जिस गौशाला में रखा जाय तथा उसका विवरण भी अपडेट रखें। निकायों में उपलब्ध निष्प्रयोज्य सामग्री का नियमानुसार निस्तारण कराया जाय। नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नगरीय क्षेत्र में स्थित गौशालयों का नियमित रूप से निरीक्षण भी करें। बैठक के दौरान अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव सहित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






